
नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा अंतरमंडलीय रेलवे स्कूल नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्यसृजन 2025’ का आयोजन आज मंगल मंडप, कड़वी, नागपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे थे। प्रतियोगिता में तीनों मंडलों से रेलवे स्कूल के कुल 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कई मनमोहक एवं मनोरंजक नृत्य विधाओं का प्रदर्शन किया गया। इस प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ रेलवे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं कौशल संवर्धन के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता के एकल नृत्य वर्ग में कुमारी सी. रक्षिता, बिलासपुर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समूह नृत्य में रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनपुर को प्रथम स्थान मिला। मुख्य अतिथि दीपक कुमार गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी, नागपुर, स्वेता एच.के. छोरिया ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।