
नागपुर. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पिछले 25 वर्षों से वे विधान मंडल के सदस्य के रूप में जनता की सेवा करते आ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। उन्होंने महायुती सरकार के समर्थन में कहा कि इस सरकार पर जनता का विश्वास है और एक बार फिर से जनता का आशीर्वाद महायुती के साथ रहेगा। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए महायुती की वापसी जरूरी है।
आरक्षण पर नाना पटोले का समर्थन
फडणवीस ने कांग्रेस नेता नाना पटोले पर निशाना साधते हुए कहा कि पटोले, जो राहुल गांधी के कट्टर समर्थक हैं, आरक्षण विरोधी भूमिका का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी की तरह आरक्षण विरोधी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक बीजेपी और संविधान है, तब तक कोई भी आरक्षण को छू नहीं सकता। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का विरोध किया है।
अनिल देशमुख डायरी विवाद पर
अनिल देशमुख की डायरी पर पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने कहा कि कोर्ट का आदेश ही सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मन से कल्पनाएं करना और डायरी लिखना हकीकत नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों को देखना चाहिए।
नाना पटोले पर टिप्पणी
फडणवीस ने नाना पटोले को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे किस सर्कस से ताल्लुक रखते हैं, यह उनके लिए ही कहना उचित होगा।