जलसा दस्तार बंदी और ऑल-इंडिया सुन्नी इज्तिमा सफल

Nagpur. नागपुर स्थित अल-जामियतुर रज़विया दारुल उलूम अमजदिया द्वारा 22 दिसंबर 2024 को बाबा ताजुद्दीन दरगाह, ताजबाग, नागपुर में वार्षिक दीक्षांत समारोह “दस्तार-ए-फज़ीलत व इफ्ता” और एकदिवसीय ऑल-इंडिया सुन्नी इज्तिमा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नई दिल्ली के प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और विचारक डॉ. सैयद फज़लुल्लाह चिश्ती (एम.टेक गोल्ड मेडलिस्ट) थे। उन्होंने “वैश्विक समस्याएं और इस्लामी दृष्टिकोण से उनके समाधान” विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। डॉ. चिश्ती ने बढ़ती आर्थिक असमानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर 1% आबादी के पास 40% संपत्ति है, विशेष रूप से भारत में। उन्होंने गरीबी और भूखमरी को खत्म करने के लिए सरकार, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों से मिलकर प्रयास करने की अपील की। उन्होंने भोजन की बर्बादी रोकने और इसके बेहतर भंडारण की वैज्ञानिक तकनीकें विकसित करने पर जोर दिया, जो इस्लाम की संयम और फिजूलखर्ची न करने की शिक्षाओं के अनुरूप है। सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉ. चिश्ती ने लिव-इन संबंधों के बढ़ते चलन की आलोचना की और इसे समाज में अस्थिरता और अपराध बढ़ाने का कारण बताया। उन्होंने विवाह को एक स्वस्थ समाज की नींव बताते हुए सभी धर्मों के विद्वानों और शिक्षाविदों से इस पर जोर देने की अपील की। सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए उन्होंने युवाओं से जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता जांचने का आग्रह किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और नास्तिकता जैसी समस्याओं के समाधान के लिए स्वायत्त और सकारात्मक मीडिया को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान 72 मुफ्तियों, कारी, हाफिज और आलिमों को उनकी इस्लामी शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए “सनद-प्रमाणपत्र” प्रदान किए गए। इस अवसर पर मौलाना वकार अज़ीजी, मुफ्ती फैज़ अहमद मिस्बाही, मौलाना हसन मलिक नूरी और मौलाना मुजम्मिल खान जैसे प्रमुख वक्ताओं ने भी समाज सुधार और इस्लामी मूल्यों के माध्यम से समस्याओं के समाधान पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों और हस्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अल-जामियतुर रज़विया दारुल उलूम अमजदिया के प्राचार्य मुफ्ती मुजतबा शरीफ खान अश’हरी ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया. यह सफल आयोजन सामाजिक और वैश्विक समस्याओं पर इस्लामी दृष्टिकोण से समाधान प्रस्तुत करने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ।

  • Related Posts

    रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल गिरकर महिला की मौत, आत्महत्या की आशंका

    नागपुर. महाराष्ट्र के ठाणे…

    स्वाद और सेहत का संगम ‘बहुचर्चित बाजरे की खिचड़ी’ बनी लोगों की पहली पसंद

    desk news. हाल…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान