
नागपुर. महेन्द्र नगर मोहम्मद रफी चौक स्थित कांबले ब्रदर्स चिल्लर देशी शराब विक्री दुकान से अज्ञात चोर ने 9 नवम्बर की सुबह दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान से 5,000 रुपये की नगदी, सीसीटीवी के डीवीआर सहित 90 एमएल के 100 बोटल्स वाली देशी शराब की 28 पेटियां, जिनकी कुल कीमत लगभग 89,180 रुपये थी, चोर ने चुरा लीं। गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई दो वाहनों की पहचान की गई। एक वाहन, APE City PIAGGIO का ऑटो और दूसरा, हौडा डियो स्कूटर, दोनों वाहन भी बरामद कर लिए गए। कुल मिलाकर चोरी के सामान की कीमत लगभग 3,03,800 रुपये है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई, जिसमें पुलिस उप निरीक्षक बाबुराव राऊत, हरेष काळसेकर और अन्य टीम के सदस्यों का योगदान रहा। इस चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।