
नागपुर. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय और नागपुर सिनेमा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 11 और 12 जनवरी 2025 को नागपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह शहर में इस प्रकार का पहला फिल्म फेस्टिवल है, और इसका चलचित्र अनावरण 14 दिसंबर 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में माननीय प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे के शुभहस्ते किया गया। जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे, कपिल शर्मा शो के लेखक एकाग्र शर्मा, प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. राजेंद्र काकडे, गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. श्रीराम कावले, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस, 12 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में होगा। फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों जैसे लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, बच्चों के लिए, व्यावसायिक, कॅम्पस, रील, वर्टिकल, एनीमेशन आदि के तहत फिल्में बनाई जा सकेंगी। इस वर्ष के फेस्टिवल के लिए महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्रामीण विकास, जलवायु परिवर्तन, शौर्य की कहानियाँ, नैतिकता, भारतीय परिवार प्रणाली, वोकल फॉर लोकल, विकसित भारत, भारतीय ज्ञान परंपरा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे कई विषय रहेंगे। स्पर्धा के विजेताओं को 2 लाख रुपये तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में व्यावसायिक गुट के लिए 500 रुपये और विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क रखा गया है। फिल्म भेजने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है। कार्यक्रम के दौरान कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से नागपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल जुड़ा जाएगा। कपिल शर्मा शो के लेखक एकाग्र शर्मा ने भी इस पहल की सराहना की और सिनेमा क्षेत्र के अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में जनसंवाद विभाग के प्रभारी विभाग प्रमुख डॉ. प्रबास साहू, ललित कला व छंद मंदिर विभाग प्रमुख डॉ. संयुक्ता थोरात, और आयोजन समिति के सदस्य अजय राजकारणे, महेंद्र पेंढारकर, अंशुल खंडेलवाल, विनय चहांडे, प्रवीण साहनी, सई देशपांडे, आस्था माने, जय गाला, ध्रुपद गाडे, हर्ष घरकाटे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।