नागपुर. पारडी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिपाने के मामूली मजाक ने एक जान ले ली। आरोपी ने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त के सिर पर डंडे से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना पारडी के नवीन नगर स्थित एनआईटी गार्डन के पास हुई। इस ह्त्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। मृतक की पहचान जितेन्द्र उर्फ जितू राजू जयदेव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी इतवारीदास शिवदास माणिकपुरी बताया जा रहा है। दोनों ही मजदूरी करते थे और पुराने दोस्त थे। शाम करीब 6.30 बजे जितू अपने दोस्तों से मिलने नवीन नगर गया था। एनआईटी गार्डन के पास दोस्तों की मंडली खड़ी थी, तभी मजाक-मजाक में किसी ने इतवारीदास का मोबाइल छिपा दिया। मोबाइल नहीं मिलने से वह गुस्से में आ गया और शक जताते हुए जितू से मोबाइल लौटाने को कहा। जब जितू ने इंकार किया, तो विवाद बढ़ गया और दोनों में गालीगलौच हुई। इस दौरान जितू ने इतवारीदास को थप्पड़ जड़ दिया। अपमानित महसूस करते हुए आरोपी ने वहां से जाते हुए उसे देख लेने की धमकी दी थी। कुछ देर बाद वह सेंट्रिंग में उपयोग होने वाला भारी डंडा लेकर लौटा और पीछे से जितू के सिर पर जोरदार वार किया। इसके बाद लगातार 2-3 वार और किए, जब तक अन्य दोस्त बीच में आकर उसे नहीं रोका। गंभीर रूप से घायल जितू को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पारडी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इतवारीदास को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।
अजय देवगन की फिल्म पहले ही दिन बनी तूफान, मिली ‘जाट’ से डबल ओपनिंग
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”