मेडिकल उपकरण खरीद प्राधिकरण के CEO के खिलाफ 50,000 रुपए का जमानती वारंट जारी

नागपुर. मेडिकल संस्थानों की बदहाल व्यवस्था और सेवा-सुविधाओं की कमी को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान मेडिकल उपकरण खरीद प्राधिकरण (Medical Equipment Purchase Authority) के सीईओ के खिलाफ 50,000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया गया। यह कदम सीईओ की कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया, क्योंकि पूर्व में जारी नोटिस के बावजूद वे कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस याचिका में उठाए गए मुद्दों पर विचार करने के लिए सीईओ की उपस्थिति आवश्यक है। वरिष्ठ अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा ने इस मामले में विशेष वकील के रूप में पैरवी की।

2022 से डीपीसी नहीं हुई गठित

मेडिकल प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि 2022 के बाद से पदोन्नति के लिए आवश्यक विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) का गठन ही नहीं किया गया है। कोर्ट ने जानकारी दी कि राज्य और विदर्भ क्षेत्र के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 35% पद खाली पड़े हैं, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के 50% रिक्त पद डीपीसी द्वारा पदोन्नति के जरिए भरे जाने हैं। हाई कोर्ट ने निर्देश दिए कि 18 दिसंबर तक डीपीसी का गठन कर रिक्त पद भरे जाएं और 19 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश की जाए।

विक्रेताओं की आपूर्ति रोकने की संभावना

सुनवाई के दौरान अदालत मित्र अनुप गिल्डा ने कोर्ट को बताया कि मेयो और मेडिकल संस्थानों के बिलों का भुगतान ट्रेजरी द्वारा नहीं किया जा रहा है, जबकि पीएलए खाते में अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध है। इसके चलते विक्रेता आपूर्ति रोक सकते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता मिर्जा ने जानकारी दी कि GMC और IGGMC के 6 करोड़ रुपए के बिल पहले ही ट्रेजरी को भेजे जा चुके हैं। ट्रेजरी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया गया है, फिर भी भुगतान लंबित है। अतिरिक्त सरकारी वकील ठाकरे ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

  • Related Posts

    तोप-गोले बनाने वाली भारत सरकार की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

    DESK NEWS. जम्मू-कश्मीर…

    वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, 2022 में पद्म श्री से हुए थे सम्मानित

    वाराणसी. योग गुरु…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान