
नागपुर. इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (मेयो) में डॉक्टरों और मरीजों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र सुरक्षा बल द्वारा 41 नए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों की कुल संख्या 99 से बढ़कर 140 हो जाएगी। मेयो प्रशासन ने इन नए गार्डों के वेतन के लिए 13 लाख 54 हजार रुपये की अग्रिम राशि मेस्को के खाते में जमा कर दी है। वर्तमान में मेयो अस्पताल के विभिन्न विभागों, परिसरों और प्रशासनिक भवनों में 99 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, यूनिटी सिक्योरिटीज के 109 गार्ड भी अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर हैं। इन गार्डों के वेतन के लिए मेयो प्रशासन हर महीने दोनों सुरक्षा एजेंसियों पर 3 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक खर्च करता है। नए समझौते के अनुसार यह रकम हर महीने दोनों सुरक्षा एजेंसियों के खातों में समय-समय पर ट्रांसफर की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हर शिफ्ट में औसतन 30-35 गार्ड तैनात किए जाते हैं, लेकिन साप्ताहिक छुट्टियों और आपातकालीन छुट्टियों के कारण हर दिन 10-12 गार्ड अनुपस्थित रहते हैं, जिससे तैनात गार्डों की संख्या 20-22 ही रह जाती है। इससे सुरक्षा में कमी आ रही थी, जिस कारण गार्डों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हाल ही में वैद्यकीय शिक्षा व अनुसंधान विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था और विधानसभा चुनावों से पहले 40 नए गार्डों की तैनाती को मंजूरी मिल गई थी।