रायपुर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, कई घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक माजदा गाड़ी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सड़कों पर लाश बिछ गईं। कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक, खरोरा के बंगोली में ये हादसा हुआ है। माजदा गाड़ी चटोद जाने के दौरान रायपुर से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। इसमें एक साल से कम उम्र के बच्चे समेत लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। यह दुखद घटना तब घटी जब पुनीत साहू के रिश्तेदार स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 1259 में सवार होकर जा रहे थे। वे चौथिया छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार्यक्रम के बाद वापस आते समय रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास उनकी गाड़ी ट्रेलर गाड़ी क्रमांक जेएच-05 डीपी -7584 से टकरा गई। इस दुर्घटना में 9 महिलाओं, 2 लड़कियों, 1 लड़के और 6 महीने की एक बच्ची सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में घायलों को तुरंत खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु तथा 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है। ग्राम चटौद थाना विधानसभा के लोग स्वराज माजदा वाहन में चौथिया छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थाना खरोरा के बाना बनारसी गए हुए थे। कार्यक्रम के बाद सभी वापस आ रहे थे। इसी दौरान रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के सारागांव के समीप एक ट्रेलर गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से लाशों को बाहर निकाला है। फिलहाल घायलों के समुचित इलाज के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा। मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। यह घटना काफी दुखद है लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि घायलों का उपचार सही तरीके से हो। अस्पताल में सभी अधिकारी मौजूद हैं। किसी चीज की कमी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी

    ऑपरेशन सिंदूर को…

    तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

    Desk News. तिब्बत…

    Entertainment With Photo

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन