
नागपुर. मनपा आयुक्त और उद्यान विभाग से शहर में पेड़ों की कटाई को लेकर अनुमति देने के विरोध में अनेक संगठनों ने रविवार 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में चिपको आंदोलन आयोजित किया है। संगठनों के मुताबिक शहर के मानकापुर स्टेडियम के विस्तारीकरण और 272 करोड़ रुपए की लागत से जिलाधिकारी कार्यालय की नई इमारत का निर्माणकार्य हो रहा है। महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से नाशिक की एजेंसी को कार्यादेश दिया गया है। बहुमंजिला इमारत को तैयार करने के लिए परिसर में करीब 42 पेड़ों को काटने का प्रस्ताव बनाया गया है।
283 पेड़ों की कटाई प्रस्तावित
मानकापुर स्टेडियम में विस्तारीकरण के लिए 365 पेड़ों की कटाई को प्रस्तावित किया गया है। दोनों स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की बजाय पेड़ों को काटने की अनुमति दी जा रही है। जल्द ही शहर के सक्करदरा में आयुर्वेदिक अस्पताल के विस्तारीकरण में 283 पेड़ों की कटाई को भी प्रस्तावित किया गया है। मनपा से जन सुनवाई के नाम पर खानापूर्ति होने का आरोप लगाते हुए संगठनों ने चिपको आंदोलन करने का फैसला किया है। आंदोलन में पर्यावरण से जुड़ी संगठन स्वच्छ फाउंडेशन की अनुसया काले, प्रवरा फाउंडेशन की प्राची माहुरकर, पर्यावरण नीति मूल्य के कपिल साठे, सचिन वाघमारे समेत कई अन्य संगठनों ने नागरिकों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है।