
Desk News. संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा थमता नहीं दिख रहा। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर होने वाली बहस के लिए यह तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है। यह बहस भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस का जवाब 14 दिसंबर (शनिवार) को लोकसभा में देंगे। गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में इसी विषय पर बहस शुरू करेंगे। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर होने वाली चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।
इसके लिए दोनों ही दलों ने तीन लाइन व्हिप जारी किया है। उधर, गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के पोस्टर लहराते हुए अडाह्वी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। संसद के भीतर भी यह टकराव नजर आया। राज्यसभा में विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के अविश्वास प्रस्ताव की मांग करते हुए और अडानी मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर शोरगुल हुआ। नतीजा यह हुआ कि दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। मौजूदा सत्र में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा है, जब दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित नहीं करनी पड़ी हो।
नड्डा बोले, चेयरमैन को चीयरलीडर कहते हैं विपक्षी नेता
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान जेपी नड्डा ने चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी नेता राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहते हैं। चेयरमैन की मिमिक्री की जाती है। आखिर कांग्रेस यह क्यों नहीं बताती कि सोनिया-सोरोस का क्या कनेक्शन हैं। नड्डा के इतना कहते ही विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने भी उठकर बोलने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल की वजह से कुछ कह नहीं पाए।