हमने योजनाओं का लाभ जाति देखकर नहीं दिया: नितिन गडकरी

नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कभी जाति या धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में जातिवाद का ज़हर फैलाने का काम किया है। गडकरी ने कहा, “हमने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम किया है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने का पाप कांग्रेस ने किया, लेकिन हमारी सरकार ने सामाजिक और आर्थिक समानता स्थापित करने का प्रयास किया। उज्ज्वला योजना के तहत 9.5 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए, और महाराष्ट्र सरकार ने लाखों महिलाओं को ‘लाडकी बहन योजना’ का लाभ दिया।” दक्षिण नागपुर के बीजेपी-महायुति प्रत्याशी मोहन मते और मध्य नागपुर के प्रत्याशी प्रवीण दटके के समर्थन में म्हालगी नगर चौक और बांगलादेश क्षेत्र में आयोजित सभाओं में गडकरी ने कहा, “नागपुर के विकास में जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी, वो बीजेपी ने 10 सालों में कर दिखाया।”

कांग्रेस पर निशाना
गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर सिर्फ नारे दिए, लेकिन अपनी ही गरीबी दूर की। हमने कभी परिवारवाद की राजनीति नहीं की, न डीएड और बीएड कॉलेज खोले, न अपने बच्चों को टिकट दिया।”

नागपुर के विकास पर जोर
गडकरी ने नागपुर के विकास की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “पिछले 10 सालों में नागपुर में बड़े बदलाव हुए हैं। एक समय था जब यहां सड़कें संकरी थीं, आज शानदार सड़कें बनी हैं। हमने 93 जलकुंभों का निर्माण शुरू किया, जिनमें से 83 पूरे हो चुके हैं। शहर के 75% हिस्से में 12 से 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है। जल्द ही टैंकर सेवा बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नागपुर में एम्स, ट्रिपल आईआईटी, और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठान आए हैं। मिहान प्रोजेक्ट में एचसीएल, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों ने 88,000 रोजगार दिए हैं, और आने वाले समय में यह संख्या दो लाख तक पहुंचने की संभावना है।

हलबा समाज को समर्थन
गडकरी ने हलबा समाज को आश्वासन देते हुए कहा, “जब तक मैं जिंदा हूं, हलबा समाज के साथ खड़ा रहूंगा।”

बांगलादेश क्षेत्र का मुद्दा सुलझाया
गडकरी ने बताया कि बांगलादेश क्षेत्र में घरों के मालिकाना हक का मुद्दा सुलझा लिया गया है। राज्य सरकार की अनुमति से एक हजार रुपये में रजिस्ट्री का काम किया गया और अब तक करीब 1,000 घरों की रजिस्ट्री हो चुकी है।

उमरेड और कामठी का विकास
गडकरी ने उमरेड को नागपुर की ‘सैटेलाइट सिटी’ बताते हुए कहा, “पिछले 10 सालों में यहां सिंचाई, सड़क और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए हैं।” वहीं, कामठी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में यह क्षेत्र टैंकर मुक्त होगा और यहां के युवाओं को रोजगार के और अवसर मिलेंगे। गडकरी की जनसभाओं में बीजेपी के स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

  • Related Posts

    तोप-गोले बनाने वाली भारत सरकार की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

    DESK NEWS. जम्मू-कश्मीर…

    वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, 2022 में पद्म श्री से हुए थे सम्मानित

    वाराणसी. योग गुरु…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान