आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके की अध्यक्षता में कचारगड़ यात्रा की तैयारी पर समीक्षा बैठक संपन्न

Desk News. आदिवासी समाज के आराध्य स्थल और एशिया की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक के रूप में प्रसिद्ध कचारगड़ में हर साल की तरह इस बार भी कचारगड़ यात्रा का आयोजन 11 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर राज्य के आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके की अध्यक्षता में गोंदिया के जिला कलेक्टर कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अशोक नेते, सांसद डॉ. नामदेवराव किरसान, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक डॉ. मिलिंद नरोटे, विधायक संजय पुराम, विधायक राजकुमार बडोले, जिला कलेक्टर प्रणीत नायर सहित विभिन्न अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। कचारगड़ यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें सड़कों की मरम्मत, बिजली, स्वच्छ पेयजल, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छता और कचरा मुक्त क्षेत्र जैसे प्रबंध शामिल हैं। भाजपा नेता अशोक नेते ने कहा, “कचारगड़ आदिवासी समाज का सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है। यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। उनके दर्शन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।” आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। मंत्री ने स्थानीय प्रशासन, चेतना समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर यात्रा के सफल आयोजन पर जोर दिया। कचारगड़ यात्रा आदिवासी समाज की पुरानी परंपरा है और आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। प्रशासन ने इस बार यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और सुखद बनाने की योजना बनाई है। जिला परिषद अध्यक्ष लायक राम भेंडारकर, भाजपा संपर्क प्रमुख बाला अंजनकर, कचारगड़ चेतना समिति के अध्यक्ष दुर्गादास कोकोड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट येशुलाल उपराड़े, जिला महामंत्री प्रकाश गेडाम, हनुमंत वट्टी और नाजुक कुमरे ने यात्रा की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित और सुखद अनुभव देने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग कार्यरत हैं।

  • Related Posts

    अजय देवगन की फिल्म पहले ही दिन बनी तूफान, मिली ‘जाट’ से डबल ओपनिंग

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    जंग का खतरा बढ़ा तो आसिम मुनीर से इस्तीफा मांगने लगे पाकिस्तानी

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान