
नागपुर. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नागपुर महानगर की ओर से महाराष्ट्र राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय श्री चंद्रकांत दादा पाटिल से रवी भवन में शिष्टाचार भेंट कर राज्य में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस चर्चा में विदर्भ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत पर्वत, प्रांत मंत्री कु. पायल किनाके, नागपुर महानगर अध्यक्ष प्रो. अभय मुद्गल, महानगर मंत्री कु. दुर्गा भोयर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में शैक्षणिक क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियाँ, शैक्षणिक संस्थाओं की स्थिति और छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से विचार किया गया। माननीय मंत्री महोदय ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना, संतोषजनक उत्तर दिए और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।