
लखनऊ. काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम पान खेड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद मंगलवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक रोहित राजपूत और मनोज राजपूत के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक ने कहा कि इस घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आहत हैं और उन्होंने पीड़ित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि दोनों परिवारों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा, “सरोजनीनगर मेरा परिवार है और मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।” इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, शिव बक्श सिंह, ग्राम प्रधान रामनरेश राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक राजू राजपूत, पार्षद लवकुश रावत, मंडल मंत्री धर्मवीर यादव, राजकुमार लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद किशोर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष श्याम मनोहर लोधी, जगन्नाथ लोधी, फूलन देवी, राजेश सिंह और शंकरी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने साफ संदेश दिया कि सरोजनीनगर में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।