
नागपुर. शाम 6:15 बजे एक चलती स्विफ्ट डिजायर कार (MH 40-BE 7885) में अचानक आग लग गई। यह घटना गायत्री मंदिर सिटी बस स्टॉप के पास हुई। कार के मालिक प्रदीप खोरगडे (39), निवासी घोगली, बेसा, अपने दोस्तों को छोड़ने के बाद गांधीबाग की ओर जा रहे थे। कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। जैसे ही आग लगी, चालक प्रदीप खोरगडे ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह घटना नागपुर के जगनाडे चौक के पास हुई, जब खोरगडे राइट टर्न लेकर जा रहे थे। सौभाग्य से इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कोतवाली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित 2018 मॉडल की इस स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने की यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन समय पर कदम उठाने से बड़ा अनर्थ टल गया। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए प्रदीप खोरगडे से मोबाइल नंबर 9850478703 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही, घटना की जांच के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन में आवश्यक कार्रवाई जारी है।