किसका झंडा लेकर प्रचार करना है, यह हमें किसी से सीखने की ज़रूरत नहीं: प्रशांत पवार

Nagpur News. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नागपुर शहर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बंटी कुकडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नागपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 12 सीटों पर दावा किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नागपुर शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार ने कहा कि श्री बंटी कुकडे शायद इस बात से अनजान हैं कि महायुती की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन स्थानों पर भाजपा जीत नहीं सकती, जैसे कि काटोल, पश्चिम नागपुर और उत्तर नागपुर, वहां से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसके बावजूद, श्री बंटी कुकडे ने किन्हीं 6 सीटों पर दावा किया है, जिस पर उन्हें वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चर्चा किए बिना निर्णय लेने का अधिकार है या नहीं, इसका उत्तर उन्हें देना चाहिए। प्रशांत पवार ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी के प्रचार के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर शहर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ घर-घर जाकर प्रचार किया था। गडकरी जी की जीत में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे बंटी कुकडे भूल न करें। हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भाजपा का झंडा लेकर प्रचार करने नहीं आए थे, राकांपा एक स्वतंत्र पार्टी है और हम अपनी भूमिका वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके तय करेंगे। प्रशांत पवार ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और वहां हम पूरी ताकत से काम करेंगे और भाजपा के उम्मीदवारों को जिताएंगे। जहां शिंदे गुट का उम्मीदवार होगा, वहां भी हम पूरी ताकत झोंकेंगे। जिन स्थानों पर राकांपा का उम्मीदवार होगा, वहां भी शिंदे गुट और भाजपा को प्रचार कर महायुती के धर्म का पालन करना चाहिए। काटोल, पश्चिम नागपुर और उत्तर नागपुर की सीटें राकांपा लड़ेगी, और जिन सीटों पर भाजपा जीत नहीं सकती, उन पर राकांपा का पहले से दावा है, यह बात कुछ उत्साही नेताओं को भूलनी नहीं चाहिए। प्रशांत पवार ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर शहर और ग्रामीण पदाधिकारी और कार्यकर्ता जल्द ही मुंबई जाकर उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार से मुलाकात करेंगे और अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक राजेश माटे, उत्तर अध्यक्ष राकेश बोरिकर, उपाध्यक्ष सुखदेव वंजारी, छात्र संघ अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी, हिंगणा तालुका अध्यक्ष बीरू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष निलिकेश कोल्हे, मीडिया अध्यक्ष अभिनव फटिंग और अन्य उपस्थित थे।

  • Related Posts

    गुजरात-हैदराबाद मैच में बवाल, अंपायर से दो बार भिड़ गए कप्तान शुभमन गिल

    DESK NEWS. इंडियन…

    साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी ‘रेड 2’,

    मुंबई. अजय देवगन…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान