
कैमोफ्लाज एक ऐसा प्रिंट है जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है. सेलेब्स भी इस ट्रेंड के दिवाने हैं. ये मिलिट्री-इंस्पायर्ड प्रिंट कंटेम्प्ररी फैशन का परमानेंट हिस्सा बन गया है. कैजुअल लुक के लिए तो ये बेस्ट है. आप आउटिंग से लेकर ट्रैवलिंग तक, हर जगह इसे कैरी कर सकती हैं. Kareena Kapoor से Alia Bhatt तक, हर कोई पैंट्स हो या जैकेट, कैमो प्रिंट में नज़र आ रहे हैं. देखिए आप कैसे कैमो प्रिंट का कर सकती हैं कैरी!