
नागपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से प्रेरित सातवें खासदार क्रीड़ा महोत्सव की तारीखों की घोषणा बुधवार, 1 जनवरी 2025 को की जाएगी। यह घोषणा रेशीमबाग स्थित कवीवर्य सुरेश भट सभागृह में शाम 5:30 बजे की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महोत्सव की तारीखों की घोषणा करेंगे और खेल संघों को ध्वज सौंपेंगे।कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के राजस्व मंत्री माननीय चंद्रशेखर बावनकुले मुख्य अतिथि होंगे और भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री देवेंद्र झांझरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में पेरिस पैरालंपिक में देश का गौरव बढ़ाने वाले स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। बैंडमिंटन पुरुष एकल में स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार, भाला फेंक में स्वर्ण विजेता सुमित अंतिल, तीरंदाजी व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण विजेता हरविंदर सिंह, क्लब थ्रो में स्वर्ण विजेता धरमबीर नैन, ऊंची कूद में स्वर्ण विजेता प्रवीण कुमार, गोला फेंक में स्वर्ण विजेता नवदीप सिंह और महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा को सम्मानित किया जाएगा। खासदार क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक एवं पूर्व महापौर संदीप जोशी ने बताया कि यह महोत्सव पहले के छह महोत्सवों की तुलना में अधिक भव्य और आकर्षक होगा। उन्होंने शहर के सभी खिलाड़ियों, खेल संघों और खेल प्रेमियों से कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। महोत्सव की आयोजन समिति के सचिव डॉ. पीयूष आंबुलकर, कोषाध्यक्ष आशीष मुकीम और अन्य पदाधिकारी—नागेश सहारे, पद्माकर चारमोडे, डॉ. संभाजी भोसले, डॉ. विवेक अक्सरे, सचिन देशमुख, अशफाक शेख, अमित संपत, सतीश वडे, सचिन माथने, सुनील मानेकर, लक्ष्मीकांत किरपाने, विनय उपासनी, डॉ. सौरभ मोहोड, आशीष पाठक और प्रकाश चंद्रायण—समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।