
Desk News. जंगली सूअर की टक्कर के कारण हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मोहन गोविंदराव लक्षणे (22) की मौत हो गई। यह घटना नागपुर जिले के कोंढाली थाना क्षेत्र के देवली (कालबांडे) गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक मोहन गोविंदराव लक्षणे (22, निवासी देवली काळबांडे) हीरो स्प्लेंडर बाइक (MH 40 CV 9809) से एक निजी कंपनी में काम पर जा रहे थे। वलनी नाले के पास जंगली सूअरों के झुंड ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से वे सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली थाने के उपनिरीक्षक शेख सलीम मौके पर पहुंचे और घायल लक्षणे को अडेगांव के प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना क्षेत्र में वन्यजीवों से होने वाले खतरे को लेकर चिंता बढ़ा रही है।