जनता को सुलभ राजस्व सेवा उपलब्ध कराएं: बावनकुल

नागपुर. राजस्व विभाग से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाई जाए ताकि जनता को तेज और प्रभावी सेवाएं मिल सकें। यह निर्देश देते हुए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विभाग को आवश्यक मानव संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राजस्व मंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय का दौरा कर चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक में अपर राजस्व आयुक्त डॉ. माधवी खोड़े, अपर आयुक्त प्रदीप कुलकर्णी, उपायुक्त डॉ. कमल किशोर फुटाणे, विवेक इलमे, मनोज शाह, अनिल गोतमारे, भूमि अभिलेख विभाग के उपनिदेशक विष्णु शिंदे और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री ने नागपुर राजस्व विभाग में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जैसे रिक्त पदों का आकलन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। नागपुर विभाग को 70,135 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 35,851 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। शेष वसूली मार्च से पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए। राजस्व मंत्री ने बताया कि रेत वितरण नीति के तहत विभाग के 42 डिपो से रेत उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें 7.78 लाख ब्रास रेत का स्टॉक है, जिसमें से 5.25 लाख ब्रास रेत जनता को वितरित की जा चुकी है। हालांकि, रेत परिवहन और कालाबाजारी के कारण जनता को सुलभ रेत नहीं मिल पा रही है। इस पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विदर्भ क्षेत्र के झाड़-झंखाड़ के मुद्दे, गोसीखुर्द प्रोजेक्ट के पुनर्वास, विभागीय वन अधिकार समिति की सुनवाई और भूमि अभिलेख विभाग से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने जैसे कुल 11 मुद्दों की समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने बैठक की शुरुआत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी दी। उन्होंने लंबित मामलों को सुलझाने के लिए राजस्व मंत्री से मार्गदर्शन भी मांगा।

  • Related Posts

    केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार, इमोशनल हुए बेटे अनिल कपूर, दादी को अर्जुन, सोनम ने दी श्रद्धांजलि

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान