
नागपुर. महाराष्ट्र के पालकमंत्री एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों नागपुर जिला नियोजन भवन में जिला नियोजन समिति की बैठक से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में 9 नई एंबुलेंस, कार्डियक एंबुलेंस, इंटर-हॉस्पिटल एंबुलेंस और मनपा के लिए रोड स्वीपिंग मशीनों का लोकार्पण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त कुल 9 नई एंबुलेंस को जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें –
1. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनाळा (तहसील भिवापुर)
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्होलीबारा (तहसील हिंगणा)
3. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तितुर (तहसील कुही)
4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साळवा (तहसील कुही)
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरखेडी (तहसील नागपुर)
6. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंढला (तहसील नरखेड)
7. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोरली (तहसील पारशिवनी)
8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साटक (तहसील पारशिवनी)
9. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांडारबोडी (तहसील रामटेक)
स्वच्छता के लिए 4 आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीनें
15वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के लिए 4 आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीद की गई है। इन मशीनों से सफाई कार्य होने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी और बिना मानव श्रम के कम समय में अधिक सड़कों की सफाई संभव होगी।