गोंदिया. किसानों के साथ खड़े रहने का आश्वासन देने वाले सांसद प्रफुल पटेल एक बार फिर उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। चुनाव आचार संहिता के चलते खरीफ सीजन की धान खरीदी प्रक्रिया में हो रही देरी को दूर करने के लिए सांसद प्रफुल पटेल ने सरकार के साथ लगातार संवाद किया। उनके इस प्रयास के चलते विपणन विभाग ने मार्केटिंग फेडरेशन और आदिवासी विकास महामंडल को धान की खरीद के निर्देश दिए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मार्केटिंग फेडरेशन के 180 में से 76 और आदिवासी विकास महामंडल के 41 केंद्रों को फिलहाल मंजूरी दी है। जल्द ही बाकी केंद्र भी शुरू किए जाएंगे, जिससे किसानों को खरीफ सीजन की धान बेचने में राहत मिली है। जिले के किसान सांसद प्रफुल पटेल के इस प्रयास के लिए आभार जता रहे हैं. गोंदिया, भंडारा और पूर्वी विदर्भ में बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है। इस समय खरीफ सीजन अंतिम चरण में है और धान की कटाई व मड़ाई चल रही है। कई किसानों ने दिवाली से पहले ही धान की मड़ाई कर ली थी, परंतु समर्थन मूल्य के केंद्र शुरू नहीं होने से उनकी फसल की बिक्री अटकी हुई थी। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यह मुद्दा सांसद प्रफुल पटेल के समक्ष रखा। किसानों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले प्रफुल पटेल ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद कर धान की खरीद प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, विधानसभा चुनावों की घोषणा के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई। लेकिन सांसद प्रफुल पटेल के सतत प्रयासों के बाद विपणन विभाग ने धान खरीद केंद्र खोलने के निर्देश दिए। इस निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने मार्केटिंग फेडरेशन और आदिवासी विकास महामंडल के क्रमश: 180 में से 76 और 41 केंद्रों को अनुमति दी है। बाकी केंद्र भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इस प्रकार समर्थन मूल्य पर धान खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे जिले के किसानों को राहत मिली है और उन्होंने सांसद प्रफुल पटेल का आभार व्यक्त किया है।
किसानों से केंद्र पर ही धान की बिक्री करने की अपील: पूर्व विधायक राजेंद्र जैन
सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फेडरेशन के 180 और आदिवासी विकास महामंडल के 41 केंद्रों पर खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन अब तक सिर्फ 14,000 किसानों ने ही पंजीकरण किया है। इसलिए जिले के किसानों से अपील है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण करें ताकि धान खरीद के इस अवसर का लाभ ले सकें। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किसानों से केंद्र पर जाकर ही धान बेचने की अपील की है।