
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) में तीन फीट 7 इंच के दूल्हे (Groom) और चार फीट की दुल्हन (Bride) की शादी चर्चा में है. यहां रहने वाले अरशद की लंबाई करीब साढ़े तीन फीट है. वे फर्नीचर का काम करते हैं. वे जब दूल्हा बनकर कार में सवार होकर निकले तो देखने वालों की भीड़ लग गई.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में अनोखी शादी हुई. यहां के अरशद की लंबाई लगभग साढ़े तीन फीट है. लंबे इंतजार के बाद उन्हें लगभग उनके ही बराबर की दुल्हन (Bride) मिली है. उनकी शादी चर्चा में आ गई. अरशद ने शादी के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन कम लंबाई के कारण रिश्ते की बात नहीं बनी. कई बार लड़कियां देखीं, अरशद के बराबर लंबाई न होने की वजह से रिश्ता नहीं हो सका.
अरशद फर्नीचर बनाने का काम करते हैं. उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है. उनके परिवार के लोग काफी समय से अरशद के लिए दुल्हन तलाश कर रहे थे, लेकिन अरशद की लंबाई के बराबर कोई लड़की नहीं मिल पा रही थी.