
नागपुर. जिला समाज कल्याण विभाग, जिला परिषद नागपुर, और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों ने मिलकर 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खास कार्यक्रमों का आयोजन किया है। दिनांक 1 दिसंबर को रोटरी क्लब ऑफ नागपुर विज़न की ओर से “उमंग” नामक रंगारंग कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेंट उर्सुला प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें 500 से अधिक दिव्यांग बच्चों के लिए संगीत और मनोरंजन के विविध कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में 100 स्वयंसेवकों की सहायता ली जाएगी और नैवेद्यम, ऑस्टेरिया, लिटिल इडली, हल्दीराम जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए खेल, चर्चा सत्र, और क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, हर दिव्यांग प्रतिभागी को आयोजकों की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। 3 दिसंबर को “जागतिक दिव्यांग दिन” के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग और अन्य संगठनों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली गांधीबाग से चिटणीस पार्क तक सुबह 8:30 बजे से निकलेगी। रैली में जिले की 83 स्कूलों और कार्यशालाओं के करीब 1200 दिव्यांग छात्र भाग लेंगे। दिव्यांग बच्चे महान व्यक्तियों की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र होंगे। रैली का मार्ग गांधीबाग गार्डन, भावसार चौक, महात्मा गांधी पुतला चौक, और बडकस चौक से होकर गुजरेगा। कार्यक्रम में जिला परिषद नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अन्य अधिकारी, और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे दिनांक 3 दिसंबर को दोपहर 11 बजे से शाम 6 बजे तक चिटणीस पार्क में दिव्यांग छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, 4 दिसंबर को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में विशेष स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर ने जिले की सभी दिव्यांग सेवाभावी संस्थाओं और व्यक्तियों से इन कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।