गोंदिया. मसुलकसा घाट के पास तेज रफ्तार ट्रक सामने वाले ट्रक से टकरा गया और हादसे में चालक और वाहक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ड्राइवर साजिद खान (30) और वाहक सादाब खान (28) के रूप में हुई है। मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 (53) पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है और मसुलकसा घाट पर भी काम चल रहा है। इसके यहां एकतरफा यातायात ही शुरू है। ऐसे में शुक्रवार सुबह नागपुर से रायपुर जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक साजिद खान (30) और मालवाहक सादाब खान (28) की मौत हो गई। जब से इस फ्लाईओवर शुरू हुआ है तब से कोहमारा और देवरी के बीच कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों का जिम्मेदार कौन है? यह सवाल नागरिक पूछ रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म पहले ही दिन बनी तूफान, मिली ‘जाट’ से डबल ओपनिंग
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”