
नागपुर. नागपुर की होनहार खिलाड़ी कुमारी इशीता सुनील सोमैया ने गोवा के पीडीएम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कसर वाडि मापसा में आयोजित 24वीं FSKA कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 14 वर्षीय इशीता ने काटा और कुमैते दोनों स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न केवल भारतीय बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी हराया। अपनी मेहनत और कौशल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और यह साबित कर दिया कि कराटे के क्षेत्र में वह एक उभरता हुआ सितारा हैं। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय इशीता ने अपने कोच सर सेनसाई विशाल डोंगरे जी को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इशीता की इस जीत ने न केवल नागपुर बल्कि पूरे भारत को गर्व का अनुभव कराया है। इशीता का कहना है कि इस उपलब्धि से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है और वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। नागपुर शहर के इस गौरव ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।