
नागपुर. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल ने मंगलवार रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक अचानक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वे सदर, सीताबर्डी, तहसील और पाचपावली थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ पैदल गश्त की। डॉ. सिंगल ने मेश्राम चौक, गड्डीगोदाम, एलआईसी चौक, व्हेरायटी चौक, सीताबर्डी मेन रोड, रेलवे स्टेशन परिसर और वरिष्ठ चौक जैसे मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील थाना क्षेत्र में गीतांजली टॉकीज, भगवाघर चौक, अग्रसेन चौक, मोमिनपुरा, गोळीबार चौक और पाचपावली क्षेत्र में खाटीक चौक, नाईक तलाव, बांग्लादेश परिसर, मेहंदीबाग व आवळे बाबू चौक का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबुराव राऊत, डीबी पथक, खुफिया अधिकारी और प्रशिक्षु अधिकारी भी मौजूद थे। गड्डीगोदाम चौक पहुंचने पर उन्होंने वहां की सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण किया और सड़क पर अनावश्यक खड़ी गाड़ियों और भीड़भाड़ करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीताबर्डी इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाली गाड़ियों के खिलाफ भी निर्देश दिए गए। पाचपावली थाना क्षेत्र के नंदगिरी रोड पर हुई हत्या की घटना स्थल का भी पुलिस कमिश्नर ने दौरा किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को समझा। इसके साथ ही प्रकाश पानठेला, बसोड चौक, नाईक तलाव और हनुमान मंदिर इलाके में भी फूट पेट्रोलिंग की। डॉ. सिंगल ने स्व-संरक्षण का अभ्यास कर रही युवतियों से संवाद किया। इस दौरान छात्रा चैताली पवनीकर ने आईएएस बनने की इच्छा जताई और पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता बताई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लाइब्रेरी शुरू करने के निर्देश दिए और शुरू होते ही सूचना देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोई भी अपराध न हो इसके लिए पुलिस टीम, खुफिया शाखा और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा। नागरिकों और विशेषकर बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। डॉ. सिंगल का यह दौरा केवल अपराधियों पर निगरानी के लिए नहीं था, बल्कि समाज के मुख्य प्रवाह से दूर हो रहे युवाओं को प्रेरित कर उन्हें जोड़ने का भी उद्देश्य था। इस पहल की नागरिकों ने सराहना की और कहा कि अगर रोज़ाना ऐसा फूट पेट्रोलिंग हो तो शहर में अपराध निश्चित ही कम होंगे। पुलिस आयुक्त का यह आकस्मिक दौरा न केवल स्थानीय पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा, बल्कि उनकी फील्ड में उपस्थिति ने आम जनता के बीच विश्वास भी मजबूत किया। यह दौरा पुलिस प्रणाली में अनुशासन और कार्यक्षमता में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।