नागपुर बनेगा मेडिकल रिसर्च हब

नागपुर। उपराजधानी को मेडिकल रिसर्च हब की नई पहचान मिलने वाली है। नागपुर में ‘वैरिएबल एनर्जी सायक्लोट्रॉन सेंटर’ (वीईसीसी) बनेगा। इसके लिए गठित कमेटी ने हाल ही में वीईसीसी कोलकाता का दौरा करके सभी बारीकियों की जानकारी ली। नागपुर में प्रस्तावित वीईसीसी में अत्याधुनिक अनुसंधान और चिकित्सा सुविधा होगी। इसका उद्देश्य कैंसर का उपचार, रेडियोआइसोटोप्स उत्पाद के साथ ही औद्योगिक व शिक्षा क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। जल्द ही एक बैठक करके अगले चरण पर चर्चा होगी। साल के अंत तक भूमि आवंटन प्रक्रिया व डीपीआर तैयार होने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो महीने पहले नागपुर के महत्वपूर्ण संस्थान प्रमुखों की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर को वीईसीसी का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। गठित कमेटी में नागपुर के मेडिकल, मेयो, वीएनआईटी, एम्स, एनसीआई के प्रमुख शामिल हैं साइक्लोट्रॉन एक प्रकार का कण त्वरक (पार्टिकल एक्ससेलेरेटर) होता है। इसका उपयोग रेडियोआइसोटोप्स के उत्पादन में होता है। यह कैंसर की पहचान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा साइक्लोट्रॉन का उपयोग परमाणु अनुसंधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, धातुकर्म, खाद्य संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी होता है। नागपुर में स्थापित सेंटर में विदर्भ, मध्यभारत व मराठवाड़ा के कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं मिल सकेगी। यह सेंटर शहर सीमा से बाहर बनाया जाता है। इसकी स्थापना के लिए करीब 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। इसकी अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। मिहान के आसपास यह सेंटर स्थापित होने की संभावना व्यक्त की गई है। 2026 में निर्माण शुरू करने की दिशा में प्रयास जारी हैं।इस सेंटर से कैंसर उपचार में सुधार होगा। रेडियोआइसोटोप्स की स्थानीय उपलब्धता से पीईटी (पेट) स्कैन और रेडियोथेरेपी जैसे अत्याधुनिक उपचार सुलभ होंगे। वर्तमान में रेडियोआइसोटोप्स मुंबई या हैदराबाद से आयात किया जाता है। इससे पीईटी स्कैन महंगा होता है। यह सेंटर बनने से तकनीक, अनुसंधान और चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वीईसीसी सेंटर स्थापित करनेवाला नागपुर राज्य का दूसरा शहर होगा। देश भर में ऐसे गिने-चुने सेंटर हैं। कोलकाता में 2, मुंबई में 3, दिल्ली में 1 व इंदौर में 1 सेंटर है।

  • Related Posts

    यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

    Desk News. मोदी…

    7 दिनों बाद फिर से शुरू हुई माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा

    जम्मू कश्मीर। जम्मू एवं…

    Entertainment With Photo

    महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी के नतीजे घोषित किये

    महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी के नतीजे घोषित किये

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन