
नागपुर: क्राइम ब्रांच की एनडीपीएस टीम ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लाख से ज्यादा का माल बरामद करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस सेल को गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद कपिल नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर इस गोरखधंधे का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से शेख सलमान शेख कलीम, शेख शाहरुख शेख कलीम, स्वप्निल उर्फ बीड़ी नरेश जांभुलकर और हैदर परवेज उर्फ पठान भाई को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से कुल 86 ग्राम एमडी ड्रग, एक पिस्तौल, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई है। बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 6 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं। सलमान, शाहरुख और परवेज पर हत्या, हत्या के प्रयास, रेप और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भिवंडी, मुंबई से एमडी लाकर नागपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस को सलमान और शाहरुख के एमडी बेचने की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर हैदर परवेज के घर छापा मारा गया और वहां से एमडी तथा पिस्तौल बरामद हुई।फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस मामले ने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पेशेवर अपराधी लंबे समय से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।