
नागपुर. शहर के एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत राजीव नगर इलाके में बुधवार को एक घर के बरामदे में जूते के डिब्बे में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। डिब्बे में बैटरी और तारों से जुड़ा उपकरण दिखाई दिया, जिसे देखते ही परिवार ने बम का शक जताते हुए पुलिस को सूचित किया। धनीराम नायक नामक व्यक्ति, जो अपने परिवार के साथ कृष्ना नगरी, पालकर लेआउट में रहते हैं, ने जब सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर के बरामदे में जूते का एक संदिग्ध डिब्बा देखा, तो तुरंत पुलिस को खबर दी। एमआईडीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पूरे इलाके को खाली कराया और बम निरोधक दस्ता बुलाया। बम स्क्वॉड ने डिब्बे की जांच शुरू की और पाया कि उसमें कोई विस्फोटक नहीं है। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह धनीराम के बेटे का स्कूल प्रोजेक्ट था, जिसमें बैटरी और तारों का उपयोग किया गया था। धनीराम को इसकी जानकारी नहीं थी, और उन्होंने अनजाने में इसे बम समझ लिया। घटना के बाद पुलिस और इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।