
नागपुर. रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में सात प्रतिष्ठित हस्तियों को ‘सप्तर्षि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदू रिसर्च फाउंडेशन (एचआरएफ) द्वारा कवि कुलगुरु कालिदास सभागार में किया गया। पुरस्कार पाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में ‘भारत रत्न’ प्रोफेसर सीएनआर राव (नागार्जुन पुरस्कार), ‘पद्म विभूषण’ डॉ. जयंत नारालिकर (आचार्य कणाद पुरस्कार), ‘पद्म भूषण’ डॉ. एसएल भैरप्पा (महर्षि वाल्मिकी पुरस्कार) शामिल थे। इनके अलावा ‘पद्म श्री’ डॉ. एस अरुणन, डॉ. हिम्मतराव बावस्कर, सीबी सोमपुरा और वैज्ञानिक मोहित जोशी को भी सम्मानित किया गया। प्रो. सीएनआर राव और डॉ. जयंत नारालिकर स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, और उनकी ओर से पुरस्कार क्रमशः प्रो. जीयू कुलकर्णी और एडवोकेट अंजलि ठाकुर ने ग्रहण किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी थे, जबकि आईआईएम नागपुर के निदेशक डॉ. भीमाराय मेट्री ने अध्यक्षता की। डॉ. मेट्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि ये हस्तियां दुनिया में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं और इनके योगदान से समाज को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर एचआरएफ के संस्थापक डॉ. टीएस भाल भी उपस्थित थे।