
मुंबई : कपूर खानदान में इस समय गम का माहौल है. बीते दिन 2 मई को अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया था. निर्मल 90 की साल की थीं. वो उम्र से संबंधित परेशानियों का सामना कर रही थीं. निर्मल कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है. निर्मल कपूर का आज अंतिम संस्कार हुआ. कपूर परिवार समेत सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियां निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं.
सोनम- अर्जुन कपूर ने दादी को दी श्रद्धांजलि
दादी निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं सोनम कपूर भावुक होती दिखाई दीं. हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला. वहीं, दूसरी ओर अर्जुन कपूर भी काफी उदास दिखे. अर्जुन की नम आंखें उनके दर्द को बयां कर रही हैं.
बॉलीवुड सितारों ने दी निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि
खान परिवार और कपूर खानदान का हमेशा से काफी अच्छा कनेक्शन रहा है. कपूर परिवार के मुश्किल वक्त में अरबाज खान भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. अनुपम खेर, करण जौहर, रानी मुखर्जी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि निर्मल कपूर पिछले कई महीनों से बीमारी थीं. कुछ वक्त से मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मगर 2 मई को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.निर्मल कपूर ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से 1955 में शादी की थी. उनके चार बच्चे हैं. बेटे बोनी कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर और बेटी रीना कपूर मरवाह. सुरिंदर कपूर ने अपने करियर में ‘मिलेंगे मिलेंगे’, ‘लोफर’, ‘पोंगा पंडित’, ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. सितंबर 2011 में उनका निधन हो गया था. पिता के कदमों पर चलते हुए बोनी कपूर ने भी बतौर प्रोड्यूसर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीरी बनाया. वहीं फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने के चलते अनिल कपूर ने एक्टर बनने के फैसला किया था. उन्होंने 1979 में उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारा तुम्हारा’ से डेब्यू किया था