
Desk News. पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मुस्तफाबाद फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में शुक्रवार को ‘एनवायरमेंट वॉरियर्स 3.0’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘माँ पीताम्बरा’ और ‘अंबालिका फाउंडेशन’ के सहयोग से ‘एनवायरमेंट वॉरियर्स’ संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अम्बिका समूह संस्थान, लखनऊ के अध्यक्ष अम्बिका मिश्रा ने किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि ‘एनवायरमेंट वॉरियर्स’ जैसी संस्थाओं की भूमिका मैन-एनिमल कॉन्फ्लिक्ट को रोकने में महत्वपूर्ण है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यूपी में 2 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया गया है, जिससे राज्य का वन क्षेत्र 559.19 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ा है। डॉ. सिंह ने औद्योगिक क्रांति के बाद वैश्विक तापमान में 1.2°C की वृद्धि पर चिंता जताई और कहा कि यदि यह 3°C और बढ़ा तो मुंबई जैसे शहर आधे डूब जाएंगे। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनुराधा वेनुरु, रेरा अपीलीय अधिकरण के सदस्य रामेश्वर सिंह, जिला वन अधिकारी मनीष सिंह, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक विजय सिंह, भरत कुमार, एडवोकेट निखिल शर्मा, अंबिकेश्वर पांडेय, डॉ. श्वेता मिश्रा, अजय गुप्ता और सिद्धार्थ हरीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।