
नागपुर: पुलिस शहर को ड्रग्स फ्री करने के लिए विशेष मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की एनडीपीएस टीम ने कपिल नगर के समता नगर स्थित मलका कॉलोनी के पास तीन आरोपियों को एमडी ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ड्रग्स मुहिया करवाने वाले तस्कर के नाम का भी खुलासा किया है जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान करीब 52 ग्राम एमडी पुलिस ने बरामद की है। नागपुर शहर पुलिस आयुक्त ने शहर को ड्रग्स फ्री करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस शहर में छापेमारी कर ड्रग्स बरामद कर रही है। हालांकि पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी ड्रग्स तस्करों से साथ मधुर संबंधों के चलते कार्रवाई करने में कोताही बरतते भी दिखे और इसका पता चलते ही उन दोषी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई भी हुई। इसी कड़ी में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच की एनडीपीएस टीम कपिल नगर के समता नगर स्थित मलका कॉलोनी परिसर में गस्त कर रही थी। उसी दौरान अंकित अंबादे कश्यप पाटिल और आसिफ मलिक उर्फ कामरान मलिक नामक तीन आरोपी एमडी ड्रग्स का लेनदेन करते हुए रंगे हाथ मिले। इस कार्रवाई के दौरान 52 ग्राम एमडी, मोबाइल फोन सहित 281000 का माल पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि यह ड्रग्स कुणाल उर्फ जंबो डोंगरे नामक अपराधी से खरीदा था जिसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अंकित अंबादे का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि वांछित अपराधी कुणाल डोंगरे हत्या, हत्या के प्रयास जबरी चोरी और डकैती के प्रयास जैसे कई मामलों में लिप्त रहा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कपिल नगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।