
नागपुर. हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ रविवार को ताजाबाद दरगाह परिसर में हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाई गई। इस खास मौके पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह की शुरुआत ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म से हुई। इसके बाद दरगाह परिसर में परचम कुशाई का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सलातो सलाम पढ़ा गया और सामूहिक दुआ मांगी गई। कार्यक्रम में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, हाजी इमरान खान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफाभाई टोपीवाला और बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सूफियाना कव्वाली और मिलाद शरीफ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दरगाह परिसर में आए हजारों श्रद्धालुओं को लंगरखाने में प्रसाद वितरित किया गया। छब्बीसवीं शरीफ पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाए गए इस आयोजन ने बाबा ताजुद्दीन के प्रति लोगों की गहरी आस्था को और मजबूत किया।