
नागपुर. टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे 100 दिनों के सघन अभियान के तहत मंडल रेलवे अस्पताल (DRH), नागपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. जी.एस. मंजूनाथ के मार्गदर्शन में किया गया। इसका उद्देश्य रेलवे समुदाय को तपेदिक (टीबी) के प्रति जागरूक करना और इस बीमारी के उन्मूलन के प्रयासों में शामिल करना था। इस अवसर पर इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (IGGMC), नागपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ. सदफ खातिब ने टीबी पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने टीबी के लक्षण, बलगम परीक्षण की प्रक्रिया, उपचार की अवधि और उपचार के दौरान नियमित फॉलो-अप के महत्व को विस्तार से समझाया। साथ ही, उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी संक्रमण से बचाव के लिए रोकथाम संबंधी दवाइयां दी जाती हैं। व्याख्यान के बाद, उपस्थित सभी लोगों ने टीबी उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.एस. मंजूनाथ ने भी टीबी प्रबंधन और रोकथाम के महत्व पर अपने विचार साझा किए और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान, टीबी जागरूकता को बढ़ाने के लिए जानकारीपूर्ण पर्चे वितरित किए गए। कुल 82 व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम से लाभ प्राप्त किया। इस आयोजन का समन्वय डॉ. मंगेश चौधरी ने किया, जबकि कार्यक्रम की व्यवस्थाएं श्रीमती मंजूषा मटे (DEE/नागपुर) और श्री संजय सावले (जूनियर FW/नागपुर) ने संभाली। यह पहल नागपुर मंडल, मध्य रेलवे की सार्वजनिक स्वास्थ्य और टीबी उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।