
नागपुर. नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागपुर शहर के अधिक से अधिक नागरिक मतदान करें, इसके लिए सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टीसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के तहत नागपुर महानगरपालिका द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ‘वोटेथॉन दौड़’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ के ‘वोट नागपुर वोट’ लोगो का अनावरण आज नागपुर के निर्वाचन निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर के हाथों हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधिकारी तुषार ठोंबरे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त एवं SVEEP के नोडल अधिकारी अजय चारठाणकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे, उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, साप्रविचे के अधीक्षक राजकुमार मेश्राम, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, खेल अधिकारी डॉ. पियुष आंबुलकर और अनंत नागमोते प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार, SVEEP के तहत नागपुर महानगरपालिका द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार, 9 नवंबर को सुबह 6 बजे, धंतोली स्थित यशवंत स्टेडियम में ‘वोटेथॉन मतदाता जागरूकता दौड़’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में जुम्बा, डांस, रनिंग, फन वॉक, फैंसी ड्रेस जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी।