Desk News: ग्राम भुताईटोला, तहसील गोरेगांव में आज हुई महायुती के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक में अर्जुनी मोर विधानसभा क्षेत्र के महायुती उम्मीदवार राजकुमार बडोले और तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विजय रहांगडाले को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। यह आह्वान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा किया गया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए बूथ समिति के पदाधिकारियों को हर बूथ पर महायुती के उम्मीदवारों को बढ़त दिलाने हेतु ठोस योजना बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सांसद प्रफुल पटेलजी के नेतृत्व को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से महायुती के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का जिम्मा हमारे कंधों पर है। इस अवसर पर राजेंद्र जैन के साथ राजकुमार बडोले, केवल बघेले, सोमेश्वर रहांगडाले, कृष्णकुमार बिसेन, सुरेंद्र रहांगडाले, डॉ. प्रकाश रहांगडाले, महेंद्र बघेले, कल्पना बहेकार, अनिता तुरकर, बाबाभाऊ बिसेन, चौकलाल येडे, गिरिधारी कटरे, लालचंद चौहान, बाबा बोपचे, खुशाल वैद्य, बाबा बहेकार, दीपक बोपचे, रंजू अगडे, सुनील कापसे, किशोर कुंभरे, पन्नाभाऊ बोपचे, भूपेश गौतम, होमेन्द्र बिसेन, देवचंद सोनवाने, रेवालाल गौतम, रविकांत लांजेवार, भास्कर मानापुरे, हेतराम रहांगडाले, जयदेव नाईक, शुभ्रास बोपचे, दिलीप पटले, लक्ष्मीचंद रहांगडाले, उमेश बिसेन, सोनू वैद्य, खेमचंद चौधरी, मेघनाथ पटले, इंद्रराज डोंगरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अजय देवगन की फिल्म पहले ही दिन बनी तूफान, मिली ‘जाट’ से डबल ओपनिंग
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”