
Desk News. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने नागपुर में आयोजित अपनी चुनावी सभा में महाराष्ट्र की जनता को बदलाव की आवश्यकता होने की बात कही। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारी दिखाते हुए प्रचार अभियान की शुरुआत की। पवार ने कहा, “चुनाव की घोषणा हो गई है, और हमारे प्रचार की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और अन्य सभी नेताओं की उपस्थिति में हमने इस प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत की।” शरद पवार ने बताया कि वह आज नागपुर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, और उसके बाद हिंगणघाट के लिए जाएंगे। पवार ने कहा, “18 तारीख तक मेरा चुनावी दौरा रहेगा और इस दौरान मैं महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जनसभा करूंगा। मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता को बदलाव चाहिए और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का काम हमें करना होगा।” पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों पर भी प्रतिक्रिया दी। पवार ने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास आंतरिक जानकारी हो सकती है, और वह ज्यादा जानते होंगे, लेकिन मेरी बात स्पष्ट है।” राहुल गांधी द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए बयान के संदर्भ में पवार ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया। पवार ने कहा, “मैं अपनी पार्टी की स्थिति बताना चाहता हूं। मैंने तीन साल पहले ही जातीय जनगणना की मांग की थी, और यह होना चाहिए। जब जातीय जनगणना पूरी होगी, तब असल तस्वीर सामने आएगी, और इसके बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाने की जरूरत भी सामने आएगी।” शरद पवार ने अपने चुनावी भाषण में यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, “जनता की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं, और अब बदलाव की आवश्यकता है। हमें उनके विश्वास को जीतना होगा और राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी रणनीति तैयार की है। शरद पवार के नेतृत्व में पार्टी ने “नया महाराष्ट्र, नई दिशा” का नारा दिया है, जिसका उद्देश्य राज्य में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाना है। पवार ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी राज्य के हर वर्ग की चिंता को समझते हुए कार्य करेगी।