
नागपुर. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख और पूर्व उपमहापौर किशोरजी कुमेरिया के नेतृत्व में आज, 11 दिसंबर 2024 को, पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन लालदरवाजा, पांचपावली, नागपुर निवासी आरोपी राजेश उर्फ राजा सुंदरलाल ढोके (उम्र 47) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी ने 10 दिसंबर 2024 को गोळीबार चौक स्थित भाजी मंडी रोड पर एक 31 वर्षीय विवाहित महिला के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। तहसील पुलिस स्टेशन में आरोपी की गिरफ्तारी हुई, लेकिन जांच के दौरान यह सामने आया कि वह पहले भी कई विवाहित और अविवाहित महिलाओं के साथ इसी तरह की हरकतें कर चुका है। शिवसेना के नेताओं ने कहा कि आरोपी ने गांधीबाग उद्यान में सुबह टहलने आने वाली महिलाओं और युवतियों को भी अपना शिकार बनाया है। इस वजह से क्षेत्र में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के बीच भय का माहौल है। किशोर कुमेरिया ने पुलिस आयुक्त से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।