
Desk News. महिला महाविद्यालय नंदनवन में अंग्रेजी और मराठी विभाग के संयुक्त प्रयास से एक अंतर महाविद्यालयीन कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को संपन्न हुई। महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को एक सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास का अवसर प्रदान करने के लिए यह मंच उपलब्ध कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना भागडीकर ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहानी कथन की महत्ता और इसके कौशल पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता के लिए परीक्षकों के रूप में डॉ. अर्चना गुप्ता (बिंझानी महिला महाविद्यालय महाल, नागपुर) और डॉ. रेखा जगनाले (भैयाजी पांढरीपांडे समाजकार्य महाविद्यालय, हनुमान नगर, नागपुर) उपस्थित थीं। पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के अध्यक्ष रवींद्र फडणवीस ने भाग लिया। उनके द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के महत्व और उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी सायन्स महाविद्यालय की तनुजा शिंदे, द्वितीय स्थान महिला महाविद्यालय नंदनवन की प्रज्ञा उपदेव, और तृतीय स्थान आंबेडकर महाविद्यालय नागपुर की मैथीली पराते ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रांजली मोरस्कर ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. अनिल दोडेवार ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।