नागपुर. नागपुर महानगरपालिका और लक्षवेध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक स्व. रतन टाटा परिसर, लक्षवेध मैदान, नरेंद्र नगर, नागपुर में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार 28 फरवरी की शाम 6 बजे इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर राज्य के राजस्व मंत्री एवं नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, वित्त मंत्री एडवोकेट आशिष जयस्वाल, विधायक अभिजीत वंजारी, सुधाकर अडबाले, डॉ. परिणय फुके, कृपाल तुमाने, डॉ. नितिन राऊत, कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, मोहन मते, विकास ठाकरे, तथा नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल और अजय चारठाणकर समेत कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के लिए अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन की मंजूरी प्राप्त है और इसका आयोजन नागपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था आमदार निवास में की गई है, जहां 160 कमरों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से लाने-ले जाने के लिए विशेष परिवहन सुविधा दी जाएगी। 28 फरवरी को प्रतियोगिता स्थल पर भव्य रैली निकाली जाएगी, जिसमें नगर निगम के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, मूकबधिर विद्यालय के लेझीम पथक और मंगलदीप बैंड भाग लेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ, तथा मेयो अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ एवं एम्बुलेंस सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी कबड्डी प्रेमियों को देश के नामी खिलाड़ियों का शानदार खेल देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में ए मुंबा के सुरेश सिंह, यूपी योद्धा के गौरव कुमार, हरेश कुमार, भानु तोमर, पुणेरी पलटन के विशाल चौधरी, हरियाणा स्टीलर्स के विनय तेवतिया, जयपुर पिंक पैंथर्स के साहुल कुमार, खेलो इंडिया के संदेश देशमुख, तथा महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सपना खाटिया, प्रांजल, सपना और अपेक्षा टकले जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें
➤ पुरुष वर्ग की टीमें:
सेंट्रल रेलवे मुंबई, टीएमसी ठाणे, रुपाली ज्वेलर्स मुंबई, हिंदुजा हॉस्पिटल मुंबई, बीएमटीसी बेंगलुरु, युवा पलटन पुणे, साई गुजरात, स्टार अकैडमी जबलपुर, वेस्ट बंगाल स्टेट, हरियाणा स्टेट, आंध्र प्रदेश स्टेट, युवा एकता लखीटी यूपी, कर्नाटक स्टेट, झारखंड स्टेट, छत्तीसगढ़ स्टेट, बारामती स्पोर्ट्स, एनडी स्पोर्ट्स दिल्ली, जय हिंद वरोरा, राजपूत स्पोर्ट्स जानेफळ।
➤ महिला वर्ग की टीमें:
सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, साई गुजरात, दिल्ली अकैडमी, छत्तीसगढ़ स्टेट, वेस्ट बंगाल स्टेट, तमिलनाडु स्टेट, टीएमसी ठाणे, बारामती स्पोर्ट्स, पेंढरा रोड छत्तीसगढ़, युवा कल्याण छिंदवाड़ा, सांगली स्पोर्ट्स, जैन क्लब वरोरा, रेंज पुलिस नागपुर, नागपुर जिला, स्टार अकैडमी जबलपुर।
नागपुर के दर्शकों के लिए सुनहरा अवसर
यह प्रतियोगिता नागपुरवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे देश के शीर्ष कबड्डी खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबले देख सकेंगे। मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं को खेलों से जोड़ने का कार्य भी करेगी।