
नागपुर. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) नागपुर के शासी मंडल के अध्यक्ष रवि शर्मा ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और महान उद्योगपति रतन नवल टाटा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का योगदान और उपलब्धियां आने वाले समय में भी उद्योग जगत में प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। रवि शर्मा ने अपने बयान में कहा, “आईआईआईटी नागपुर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) के माध्यम से टाटा परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है। रतन टाटा जी के नेतृत्व और मूल्यों ने टाटा समूह को एक प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थान के रूप में स्थापित किया है, जिसे न केवल भारत में, बल्कि विश्वभर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनकी सोच केवल व्यावसायिक लाभ तक सीमित नहीं थी, बल्कि समाज के कल्याण को भी प्राथमिकता दी जाती थी।”शर्मा ने यह भी कहा कि रतन टाटा की विनम्रता, दूरदर्शिता और समाज की भलाई के प्रति उनकी सोच आज की और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उनके निधन से न केवल उद्योग जगत, बल्कि समस्त समाज ने एक महान नेता खो दिया है। इस अवसर पर आईआईआईटी नागपुर के निदेशक, डॉ. प्रेम लाल पटेल ने भी संस्थान की ओर से गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि रतन नवल टाटा का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।