
NAGPUR. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने आज वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। यह शपथग्रहण समारोह राजभवन, मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने रवींद्र ठाकरे, प्रकाश इंदलकर और गजानन निमदेव को भी राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्यगीत से हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नरनवरे ने मुख्य सूचना आयुक्त एवं अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना पढ़कर सुनाई। इस शपथग्रहण समारोह में विधान परिषद सदस्य परिणय फुके, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सूचना व जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक ब्रिजेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।