
डायबिटीज के लक्षणों को पहचानना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है लेकिन इसका एक लक्षण रात में ही नजर आता है. एक्सपर्ट ने कुछ चेतावनी संकेत बताए हैं जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
आज के समय में डायबिटीज से पीड़ित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक को टाइप 2 डायबिटीज है. शुरुआती संकेतों के बारे में पहचान ना होने के कारण कई बार इनका इलाज भी नहीं हो पाता. बहुत अधिक थकान महसूस होना या वजन कम होना जैसे संकेत भी डायबिटीज के कारण दिख सकते हैं. हाल ही में एक एक्सपर्ट ने डायबिटीज के उस लक्षण के बारे में बताया है जो सिर्फ रात में ही नजर आता है.
ऑनलाइन ‘द वॉयस ऑफ डायबिटीज’ के रूप में जानी जाने वाली डायना बाइटिकी ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि रात में पैरों या उंगलियों में होने वाली जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी डायबिटीज न्यूरोपैथी (डायबिटीज वाले लोगों की नसों को नुकसान) का संकेत हो सकती है. ये स्थिति नर्व्स को नुकसान भी पहुंचा सकती है.
डायना बाइटिकी कहती हैं, ‘जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी आमतौर पर पैर की उंगलियों से शुरू होती हैं और धीरे-धीरे पिंडली तक बढ़ सकती हैं. स्थिति बढ़ने पर यह हाथों को भी प्रभावित कर सकती है और उस एरिया को छूने से भी दर्द हो सकता है.’