कोरोना लॉकडाउन (Lockdonw) में राज्य की जनता को जरूरी डॉक्टरी सलाह मिल
सके, इसलिए रिम्स (RIMS) ने एनआईसी के सहयोग से ई ओपीडी की शुरुआत की. इसके
लिए अस्पताल ने टॉल फ्री और व्हाट्सऐप नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर
लोग सुबह 10 से एक बजे तक अपनी समस्या बता सकते हैं. दो से शाम 5 बजे तक
डॉक्टर उनकी समस्याओं पर इलाज की सलाह देंगे. इतना ही नहीं इमरजेंसी पैशेंट
को 108 की मदद से रिम्स लाने की भी व्यवस्था हो रही है.
कोरोना के अलावा दूसरे मरीजों को हो रही थी परेशानी
दरअसल रिम्स में लॉकडाउन के साथ ही ओपीडी बंद कर गए थे.
ऐसे में दूसरी बीमारियों से जूझ रहे राज्य के लोगों को इलाज नहीं मिल पा
रहा था. निजी क्लिनिकों को भी डॉक्टरों ने बन्द कर दिया है. लिहाजा लोगों
की परेशानी और जरूरत को देखते हुए रिम्स ने ई ओपीडी की शुरुआत की है. ऐसा
करने वाला यह राज्य का पहला अस्पताल है.
सोमवार को ई ओपीडी के पहले दिन हेल्पलाइन नम्बरों पर 66
मरीजों ने अपनी समस्याएं बताईं. रिम्स के डॉक्टरों ने इन सभी मरीजों को न
सिर्फ दवाइयां लिखीं बताई, बल्कि प्रिस्क्रिप्शन भी व्हाट्सऐप के माध्यम से
भेज दिया. ताकि उन्हें दवा खरीदने में कोई परेशानी न हो.
जल्द बनाया जाएगा वर्चुअल स्टूडियो
रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि कम समय में ई
ओपीडी शुरू की गई है. आने वाले दिनों में वर्चुअल स्टूडियो बनाकर पूरा
ओपीडी बना दिया जाएगा, ताकि ई ओपीडी का अत्याधुनिक कांसेप्ट को पूरी तरह
धरातल पर उतारा जा सके.
ई ओपीडी के लिए जारी नंबर्स
टॉल फ्री नम्बर 18003457056 और व्हाट्सऐप नम्बर
9431786461, 94317763648 और 9431534107 पर अपनी समस्या बताकर लोग डॉक्टरी
सलाह ले सकते हैं.