
अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोग घर में बात करने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाते, लेकिन बाहरी लोगों के साथ बातचीत में वे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. ऐसे में मामला अगर किसी के साथ रिलेशनशिप में आने का हो तो उनके दिल की बात निकलवाना काफी मुश्किल होता है. खासकर ऐसा तब ज्यादा होता है जब आप मन ही मन किसी को पसंद करते हैं.
आप चाहें तो थोड़ी से प्रैक्टिस से अपने इस व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने होंगे. इससे आप न सिर्फ लोगों के साथ खुलकर बातचीत कर पाएंगे, बल्कि आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस भी सुधार आने लगेगा.

अंजान लोगों से करें बातचीत-
अक्सर लोग अंजान लोगों से पहली मुलाकत में बातचीत करने से कतराते हैं. याद रखें कि किसी से बातचीत का अर्थ उसे परेशान करना या प्रताड़ित करना नहीं होता. इसलिए बाहर निकलते वक्त यदि आपको किसी से कुछ सवाल जवाब करने का मौका मिले बेझिझक कीजिए.

भीड़ के सामने बोलने को तैयार रहें-
कई बार हम किसी एक व्यक्ति के सामने आसानी से कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन भीड़ के सामने हमारी यही कमजोरी हमें घेर लेती है. इसके लिए बेहतर होगा कि लोगों के सामने अपनी आवाज बुलंद करने का दम रखें. फिर चाहे कितने ही लोगों की निगाहें आप पर क्यों न टिकी हों.
नजर मिलाकर कहें अपनी बात-
अक्सर जुबान पर आई बातों को हम शब्दों में तो पिरो देते हैं, लेकिन सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर अपनी बात रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है. किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने का यह सबसे खराब तरीका है. इससे न सिर्फ आपके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचती है, बल्कि सामने वाला भी आपको व्यवहारिक रूप से स्वीकार नहीं कर पाता.