देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खतरे के बीच गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को बड़ा फैसला करते हुए देश की सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान दुकानदारों को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा. ऐसे में जरूरी हो गया है कि अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम में हम उनका साथ दें और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सहित तमाम नियमों का पालन करें.
बता दें कि भारत की तरह ही दूसरे देशों ने भी अपने यहां धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू कर दिया है. ज्यादातर देश अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस महामारी की सबसे बड़ी त्रास्दी झेल रहे यूरोप में भी लॉकडाउन का असर अब खत्म हो रहा है और लोग डरे-सहमे अपनी जिंदगी को फिर से रफ्तार देने की कोशिश कर रहे हैं. स्विटजरलैंड, जर्मनी, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया में स्कूल, दुकान और रेस्तरां खुलने लगे हैं. हालांकि यहां का नजारा भारत को कुछ सीख जरूर दे रहा है.
