
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया, तो पार्टी में राजनीतिक भूचाल उठ खड़ा हुआ है. पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में अपनी कविताओं के जरिए लोगों का मनोरंजन किया और साथ ही अपने टूटे दिल का हाल भी बयां किया.
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी का नाम लिए बगैर कुमार विश्वास ने अहमदनगर में आयोजित एक कवि सम्मेलन में कहा कि वह शनि भगवान को नमन करते हैं कि वह दुष्टों के सिर पर ऐसे ही तांडव करते रहें और सज्जनों को ऐसे ही बचाते रहें.
कुमार विश्वास की कविताओं में अपनों से मिला दर्द साफ झलक रहा था कि वो पार्टी से कितने खफा हैं. उन्होंने कहा कि मंच पर विराजमान लोगों का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई वास्ता नहीं है और आप पार्टी से कुमार विश्वास का कितना ताल्लुक है ये तो सभी जान ही गए हैं.
उनके इस अंदाज को श्रोताओं ने खूब सराहा. कुमार ने यह भी साफ किया कि राजनीति मेरे लिए पैरों की जूती है और कविता सर की पगड़ी है. उन्होंने कहा कि जब कई बार अहंकारी राजसत्ताएं आपकी इस पगड़ी पर हाथ डालने लगे, तो इस जूती को हाथ में उठाना पड़ता है.
कुछ लोगों को लगता है उनके पास है ज्यादा अधिकार
कुमार विश्वास ने कहा कि जो मंच पर होता है, वह सोचता है कि उसके पास ज्यादा अधिकार है, चाहे वो संत हो या आम आदमी या राजा ही सही, थोड़ा तो स्वाभिमान आ ही जाता है. कुमार ने ये भी कहा कि सांसों की सीमा निश्चित है, इच्छाओं का अंत नहीं है, जिसकी कोई इच्छा न हो ऐसा कोई संत नहीं है.
तुम तो मेरे राम हो- मैं तुम्हारा परम भक्त हनुमान
विश्वास ने रामायण की घटनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जिस राम के लिए हनुमान ने सारा जीवन दे दिया, जिस राम के लिए उनके पीछे-पीछे चल दिए, वहीं राम आज उनकी बात नहीं मान रहे हैं. मानो वह खुद को इस स्थिति में रख रहें हों.
जिन्हें अन्ना के आंदोलन ने बड़ा किया वो अन्ना को भूल गये
विश्वास ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से जुड़े सभी लोगों ने राजनीति में अपनी एक जगह बना ली है और अन्ना को भूल गए हैं, विश्वास ने उन्हें याद दिलाया कि पिछले पांच वर्षों में राजनीति ने जितने भी चन्द्रगुप्त पैदा हुए हैं, उनकी जन्मस्थली रालेगांव सिद्धि है, लेकिन चंद्रगुप्तों को याद रखना चाहिए कि चन्द्रगुप्त तो मिट गए लेकिन चाणक्य आज भी हैं.
BJP पर ली चुटकी, बोले- मेरा इंतजार न करो
विश्वास ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं जो आप पार्टी और अरविन्द केजरीवाल से नाराज चल रहा हूं तो भाजपा वाले मुझे ऐसे देख रहे हैं जैसे ये वाला नारियल टपकेगा, तो पूजा में चढ़ सकता है. लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि ये नारियल आपके ऊपर भी गिर सकता है.